सोमवार को रांची के एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो अदालत ने चौथे चारा घोटाले के मामले में फैसला सुनाया, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद और 30 अन्य शामिल थे। राजद सुप्रीमो, जिसे शनिवार को जेल में बीमार होने के बाद (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया था, अदालत में उपस्थित नहीं होगा। प्रसाद और अन्य लोगों ने धोखाधड़ी से रुपये वापस लेने का आरोप लगाया है दिसंबर और जनवरी के बीच दुमका खजाने से 3.13 करोड़, जब पूर्व अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे।
शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में आरोपी बिहार लेखाकार-जनरल के तीन पूर्व नौकरशाहों का आसभी पर दुमका कोषागार से अवैध निकासी के आरोप थे.
लालू पर कुल पांच मामले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें सज़ा सुनाई जा चुकी है. वहीं चौथे मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनायारोप लगाया थाL
मुझे फॉलो करना भूले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें