सोमवार, 19 मार्च 2018

सीबीआई अदालत ने आज दुमका चारा मामले में फैसला सुनाया, लालू दोषी करार


सोमवार को रांची के एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो अदालत ने चौथे चारा घोटाले के मामले में फैसला सुनाया, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद और 30 अन्य शामिल थे। राजद सुप्रीमो, जिसे शनिवार को जेल में बीमार होने के बाद (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया था, अदालत में उपस्थित नहीं होगा। प्रसाद और अन्य लोगों ने धोखाधड़ी से रुपये वापस लेने का आरोप लगाया है दिसंबर और जनवरी के बीच दुमका खजाने से 3.13 करोड़, जब पूर्व अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे।
शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में आरोपी बिहार लेखाकार-जनरल के तीन पूर्व नौकरशाहों का आसभी पर दुमका कोषागार से अवैध निकासी के आरोप थे.
लालू पर कुल पांच मामले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें सज़ा सुनाई जा चुकी है. वहीं चौथे मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनायारोप लगाया थाL

मुझे फॉलो करना भूले

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

यह क्या कह दिया मोहम्मद समी ने अपनी पत्नी हसीन जहाँ के बारे में


कुछ दिनों से चल रहे मोहम्मद समी और उनकी पत्नी हसीन जहाँ के बिच विवाद एक नया मोड़ आ गया है क्रिकेटर मोहम्मद समी की पत्नी ने कुछ दिनों पहले मोहम्मद समी पर कई आरोप लगाये हसीन जहाँ ने मोहम्मद समी पर गेंगरेप खर्चा न देना दूसरी लड़कियां के साथ संबंध और मैच फिग्सिंग और कई आरोप लगाये और उन्होंने यह भी आरोप लगाया की समी और उनकी फैमिली मुझे कई महीनो से परेशान कर रहे है|
हसीन जहाँ ने आरोपों को लेकर कई सबूत भी पेश किये उन्होंने पाकिस्तानी लड़की के साथ मोहम्मद समी की कई व्हाट्सएप्प चैट मिडिया में साझा किये और उन्होंने कई फोटो और वौइस् कॉल रिकॉर्डिंग भी मीडिया में साझा की और उन्होंने समी के खिलाफ कई धाराए में केश लगाया
इसी के चलते हुआ मोहम्मद समी अपनी पत्नी के बारे में कई खुलासे किये है उन्होंने कहा की मुझे मेरी पत्नी ने मुझे धोखे में रखा उन्होंने मुझे अपनी पहली पति के बारे में नही बताया आपको बता दे की हसीन जहाँ की एक शादी पहले हुई थी और उनकी पहले 2 बेतिया भी है और मोहम्मद समी से जो भी अपनी पत्नी पर खर्च को लेकर भी सारे खुलासे किये और समी कहा की मेरी पत्नी मेरे उपर मैच फिन्सिंग का आरोप लगाये अगर में मैच फिन्सिंग में पाया गया तो मुझे फासी पर लटका देना और उन्होंने कई सारे खुलासे किये

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

यह क्या कह दिया सोनिया गाँधी ने नरेन्द्र मोदी के बारे में

सोनिया गाँधी ने हाल ही दिए इंडिया टुडे के इंटरव्यू में कही बाते कही सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी के बारे कई टिप्पणीया की और वह अपने इंटरव्यू में खुलकर बोली और उन्होंने कही बड़ी बाते कही उन्होंने नरेन्द्र मोदी ने जो वादे किये उनके खिलाफ जमकर बोली और खा की उन्होंने सारे वादे जूठे किये और एक भी वादा पूरा नही किया

Third party image reference
उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी 2014 जो बड़े किये वह एक भी पूरा नही किया केवल जूठे वादे किये कश्मीर का मामले में कुश नही हुआ वह नही सुलजा उन्होंने 15 लाख देने का वादा किया वह पूरा नही कर सके वह नोकरिया नही दे सके और भी कही वादे किये जो पूरा नही कर सके और जब उन से मोदी के लगातार जीत कड़े बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की मोदी का जीत का कारण जूठे वादे है

Third party image reference
और सोनिया ने कहा की बदलाव आ रहा है उन्होंने कहा की हम राजस्थान और मध्य प्रदेश के उपचुनाव भी जीते है इस कारण बदलाव आ रहा है और कहा की 2019 का चुनाव हम ही जीतेगे साहे मोदी कुछ भी कर ले और भी उन्होंने खी बाते कही

गुरुवार, 8 मार्च 2018

इंडिया और बांग्लादेश का दूसरा T20 क्रिकेट मैच भारत ने यह मुकाबला जीत लिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी 20 क्रिकेट मैच खेला गया यह मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया भारत की और धवन ने 55 रन बनाये
इस मैच में टोर्स भारत ने जीता और पहले गेदबाजी करने का फेसला लिया बांग्लादेश ने पहले बलेबाजी करते हुआ 8 विकेट पर 139 रन बनाये बांग्लादेश की और सबसे जायदा लिटन दास ने 34 रन बनाये बाकि खिलाडी जायदा अच्छा नही कर सकें भारत की और से जयदेव उनद्कत ने 3 विकेट लिए और विजय शंकर ने 2 विकेट लिए ठाकुर और चहल ने 1-1 वीकेट लिए और एक रन आउट हुआ
भारत की और से रोहित शर्मा ने 17 रन और रिषभ पन्त ने 7 रन और सुरेश रैना ने 28 रन और शिखर धवन सबसे ज्यादा 55 रन बनाकर आउट हो गये और नाबाद मनीष पांडे ने 26 रन और दिनेश कार्तिक ने 2 रन बनाये भारत या मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया

मंगलवार, 6 मार्च 2018

india vs. shrilanka 1st T20 live cricket match | किस चैनल पर आएगा मैच

इंडिया और श्रीलंका का पहला टी20 क्रिकेट मैच श्रीलंका में 6 मार्च को शाम 6 बजे से खेला जायेगा, यह मैच इस बार टेन स्पोर्ट्स और डी डी स्पोर्ट्स और अन्य किसी भी स्पोर्ट्स चैनल पर नही आएगा बल्कि यह मैच एस एक मूवी चैनल पर आएगा जिसका नाम है रिश्ते सिनेप्लेक्स | और यह चैनल डी डी फ्री डिश पर भी उपलब्ध है जिस पर ज्यादा तरदिन भर मूवी आती रहती है |
जय हिन्द