बुधवार, 13 मई 2020

घड़ियाली आंसुओं वाला समाज व सिस्टम!


आज गरीब-मजदूर जब संकट में व्याकुल है तो सत्ता व धर्म की व्यवस्था को अच्छे से समझना चाहिए।देश मे गरीबों के कल्याण के लिए दर्जन भर से ज्यादा योजनाएं चल रही है मगर वो कहाँ जाकर रुकती है उसकी बानगी देखिये!

राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सस्ता राशन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की थी मगर पिछले दिनों राशन उठाने वाले गरीबों की पहचान की गई तो शिक्षक से लेकर आईएएस तक के गरीब राशन खाते सामने आए।देश की जनता इस उम्मीद में टैक्स भरती है कि उनके लिए सुविधाएं खड़ी की जाएगी और गरीबों के लिए सिस्टम खड़ा किया जायेगा जो उनके दुःख-दर्द को दूर करेगा मगर सिस्टम ऐसा खड़ा हुआ कि गरीबों के लिए विधायिका द्वारा बनाई योजनाओं को ही निगलने लग गया।

मेरे गृहक्षेत्र भोपालगढ़ के इन सरकारी गरीबों की लिस्ट देखकर सिर शर्म से झुक गया।क्या बोले,क्या लिखें!मजे की बात है कि जनता इन सबको सम्मानित समझती है।गांवों में गरीबों से ज्यादा तो शायद ये लोग बेबस-लाचार नजर आते है।आईएएस अधिकारी का परिवार भी भूख से व्याकुल होकर गरीबों के हिस्से आया राशन खा गया!जब कोरोना का संकट सामने है तो क्या गरीब लोग इनसे यह उम्मीद कर सकते है कि जो सरकारी योजनाएं है वो गरीबों तक ये लोग पहुंचा देंगे!यह हमारा सिस्टम है।यह सरकारी व्यवस्था है।

जोधपुर की मंडोर तहसील के गांव मांगलिया पालड़ी में अंत्योदय योजना के तहत एक गरीब परिवार की चीनी राशन डीलर तकरीबन 2साल की खुद ही हड़प गया।जब महिला लेने जाती तो सिर्फ गेहूं देकर दफा कर देता!महिला ने ईमित्र वाले से किसी के सहयोग से अपने राशन कार्ड पर वितरित राशन का ब्यौरा निकलवाया तो पता चला कि वो 2साल से चीनी उठा रही है।यह हमारे समाज का,सिस्टम का राष्ट्रीय चरित्र है।

धर्म व सत्ता के गठजोड़ का अद्भुत नमूना देखना हो तो धौलपुर के अररुआ गांव के एक चमत्कार को देखिए।मंदिर के पुजारी का परिवार बीपील है।मान लिया चढ़ावा कम आता होगा और परिवार को राशन की जरूरत पड़ रही थी मगर मंदिर का भगवान भी बीपीएल है!बीपीएल राशन कार्ड के मुख्या ठाकुरजी है और ठाकुरजी के परिवार में 7सदस्य है जिसके नाम है श्रीराम,सीता, लक्ष्मण,महादेव,सालिगराम व पुजारी रामरघुनाथ!

जनता जिन भगवानों के मंदिरों में खुशहाली की मन्नतें मांगती है वो खुद भूख से लाचार होकर पुजारी के पास गरीबों के राशन से बनी रोटियां तोड़ रहे है!यह मैं नहीं कहता बल्कि पुजारी व सरकारी दस्तावेज बता रहे है।बायोमेट्रिक से वेरीफाई करके राशन वितरण किया जा रहा था और ठाकुर जी अंगूठा लगाकर राशन उठा रहे थे!बीपील के राशन कार्ड बनने से लेकर राशन वितरण तक अधिकारियों-कर्मचारियों की पुख्ता निगरानी का दावा है!जब आईएएस का परिवार भी भूखा बैठा व खुद भगवान गरीब बने बैठे है तो क्या इस देश का गरीब धर्म व सत्ता से मदद की उम्मीद कर सकता है?

ये जो गरीबों की दर्दनाक कहानियां सामने आ रही है वो धर्म व सत्ता के गठजोड़ का परिणाम है।ओशो ने कहा था "जब जनता का बड़ा हिस्सा अज्ञानी व मूर्ख हो तो राजा अपनी असफलताओं पर भी जश्न मनवा लेता है!"इस देश मे धर्मों की दरिंदगी व राजाओं की असफलता पर सदा जश्न ही मनाए जाते रहे है।


बुधवार, 9 जनवरी 2019

नशा करना क्यों शरीर के लिए हानिकारक है, जरुर पढ़े

आजकल की हमारी युवा पीढ़ी नशे की प्रवृत्ति की और ज्यादा झुक रही है। वह हर प्रकार के नशा कर रही है चाय बीड़ी सिगरेट हो चाहे शराब हो हर प्रकार का नशा आजकल की युवा पीढ़ी कर रही है लेकिन युवा पीढ़ी यह ध्यान नहीं दे रही है कि यह नशा शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। इससे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है जिससे आदमी की जान भी जा सकती है। नशा शरीर के लिए क्यों हानिकारक है नशा शरीर के लिए हानिकारक है क्योंकि ऐसे आदमी को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है क्योंकि इसके अंदर कई प्रकार के हार्मोन होते हैं नशे के कारण आदमी को कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है इस कारण आदमी को नशे से दूर रहना चाहिए कभी-कभी तो नशा करने वाले लोगों के गुर्दे फेफड़े आदि पिघल जाते हैं इस कारण आदमी की मृत्यु भी हो सकती है। इन से कौन सी बीमारियां होती है नशे करने वाले लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। जैसे कि कैंसर और भी कई कई बड़ी बीमारियां हो सकती है नशा करने वाले व्यक्ति हमेशा बीमार रहते हैं। नशा एक ऐसी बुरी लत छोड़ना बहुत ही मुश्किल है शराब का सेवन करने से आदमी की भी हो सकती है। नशे को कैसे छोड़े नशे को छोड़ने के लिए डॉक्टर की सलाह बहुत जरूरी है। डॉक्टर आपको कुछ महीने की दवाइयां या ऐसा कोई उपाय बताएं जिससे आपका आसानी से नशा छूट सके। आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। फॉलो, लाइक और कमेंट जरुर करे।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

आज है कारगिल विजय दिवस, आखिर क्या वजह थी कारगिल युद्ध की


Third party image reference
आज ही के दिन यानी 26 जुलाई को भारत में पाकिस्तान को हराकर कारगिल पर विजय पाई थी। कारगिल का युद्ध 1999 में हुआ था उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे अटल बिहारी वाजपेई भारत से पाकिस्तान 1 बस ले कर गए। बस लेकर जाने का एक ही कारण था। कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में सुधार आए लेकिन पाकिस्तान ने भारत के साथ धोखा किया।

Third party image reference
जब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारत आए तो पाकिस्तान ने पीछे से अपनी सेना भारत में घुसा दी। और भारत पर हमला करवा दिया लेकिन अटल बिहारी वाजपेई भी हार मानने वालों में से नहीं थी उन्होंने भारत की सेना को हुक्म दिया। और भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए वापस पाकिस्तानी सेना को भेज दिया। और भारत में टाइगर हिल पर अपनी विजय पाई और वहां पर भारत का तिरंगा फहरा दिया किस युद्ध को कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है यह युद्ध भारत में 26 जुलाई 1999 में के अंदर जीता था इस कारण इस युग में जो सैनिक शहीद हुए थे। उसकी याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

Third party image reference
आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। फॉलो, लाइक और कमेंट जरुर करे।

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

यह अभिनेता थे इस बुरी लत का था शिकार, खुद किया कबूल


नोट: ड्रग एक ऐसी लत है जिसको लग जाती है। फिर वह नही छूट सकती इस कारण ड्रग जैसे नशे से दूर रहना चाहिए हमें कोई भी नशा नही करना चाहिए क्योकि यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक है।
यह अभिनेता थे ड्रग की लत के शिकार
संजय दत्त ने पिछले दिनों यह कबूल किया की में पहले दुनिया सारी ड्रग खाता था जब मेरी माँ का देहांत हो गया तो में उनके गम में ड्रग खाना शुरू कर दिया। और ज्यादा कर में बंद कमरे में अकेला ही रहता था और मेने दुनिया में भी ड्रग मिलती थी वह मेने खाई ।
जब यह बात दत्त साहब को पता चला मुझे ड्रग छुड़ाने अमरीका लेकर गये। जब डाक्टर ने मुझे ड्रग के नाम दिए तो मेने सभी ड्रग पर टिक किया क्योकि उस लिस्ट जो भी ड्रग के नाम थे वह सारी ड्रग में खाता था ।
आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। फॉलो, लाइक और कमेंट जरुर करे।

शुक्रवार, 1 जून 2018

भारतीय राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, जरूर पढ़ें

ऐसे तो भारत में बहुत सारे राजनीतिक दल है। लेकिन जो मुख्य रूप से देश का शासन चला रहे हैं उसमें से कांग्रेस और BJP मुख्य है। और यही भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियां है। आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस और BJP ने ही देश पर शासन किया है बीजेपी पार्टी का गठन वैसे तो आजादी के बाद हुआ लेकिन देश की सत्ता पर भी कई बार कायम हुई है कांग्रेस और BJP का इतिहास इस प्रकार है।
कांग्रेस का इतिहास
कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी और बड़ी राजनीतिक पार्टी है कांग्रेस पार्टी का गठन 28 दिसंबर 1885 में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय के अंदर हुआ था। कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी बनाये गई कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य स्वराज हासिल करना था। गांधी जी ने कहा था कि स्वराज हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया जाएगा कांग्रेस पार्टी के कई बड़े-बड़े नेता थे। लेकिन कांग्रेस आजादी के बाद भी कायम रही और कांग्रेस के ही पहले प्रधानमंत्री चुने गए। कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु बने उनके पिताजी मोतीलाल नेहरू भी कांग्रेस के बड़े नेता थे। जवाहरलाल नेहरु की बेटी इंदिरा गांधी भी देश की प्रधानमंत्री रह चुकी है। और उसके पुत्र राजीव गांधी भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी और राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं और भी कई बड़े नेता कांग्रेस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री डॉ मनमोहन सिंह चंद्रशेखर आदि बड़े नेता कांग्रेस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं आजादी दिलाने के अंदर कांग्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही थी इस प्रकार कांग्रेस का इतिहास है।
भारतीय जनता पार्टी का इतिहास
BJP बहुत पुरानी पार्टी नहीं है लेकिन bjp ने बहुत कम समय में ही देश की सत्ता को अपने हाथों में ले लिया है। बीजेपी का गठन सन 1980 के अंदर अटल बिहारी वाजपेई ने की भारतीय जनता पार्टी को सर्वप्रथम 1984 के अंदर केवल दो सीटे मिली थी। लेकिन 1998 के अंदर भारतीय जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेई 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री चुने गए तीन बार भारत के प्रधानमंत्री अब भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी देश की कमान संभाले हुए हैं भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े-बड़े नेता है जिसमें से लालकृष्ण आडवाणी एक है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह है इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा।
आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। फॉलो, लाइक और कमेंट जरुर करे।

सोमवार, 19 मार्च 2018

सीबीआई अदालत ने आज दुमका चारा मामले में फैसला सुनाया, लालू दोषी करार


सोमवार को रांची के एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो अदालत ने चौथे चारा घोटाले के मामले में फैसला सुनाया, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद और 30 अन्य शामिल थे। राजद सुप्रीमो, जिसे शनिवार को जेल में बीमार होने के बाद (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया था, अदालत में उपस्थित नहीं होगा। प्रसाद और अन्य लोगों ने धोखाधड़ी से रुपये वापस लेने का आरोप लगाया है दिसंबर और जनवरी के बीच दुमका खजाने से 3.13 करोड़, जब पूर्व अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे।
शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में आरोपी बिहार लेखाकार-जनरल के तीन पूर्व नौकरशाहों का आसभी पर दुमका कोषागार से अवैध निकासी के आरोप थे.
लालू पर कुल पांच मामले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें सज़ा सुनाई जा चुकी है. वहीं चौथे मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनायारोप लगाया थाL

मुझे फॉलो करना भूले

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

यह क्या कह दिया मोहम्मद समी ने अपनी पत्नी हसीन जहाँ के बारे में


कुछ दिनों से चल रहे मोहम्मद समी और उनकी पत्नी हसीन जहाँ के बिच विवाद एक नया मोड़ आ गया है क्रिकेटर मोहम्मद समी की पत्नी ने कुछ दिनों पहले मोहम्मद समी पर कई आरोप लगाये हसीन जहाँ ने मोहम्मद समी पर गेंगरेप खर्चा न देना दूसरी लड़कियां के साथ संबंध और मैच फिग्सिंग और कई आरोप लगाये और उन्होंने यह भी आरोप लगाया की समी और उनकी फैमिली मुझे कई महीनो से परेशान कर रहे है|
हसीन जहाँ ने आरोपों को लेकर कई सबूत भी पेश किये उन्होंने पाकिस्तानी लड़की के साथ मोहम्मद समी की कई व्हाट्सएप्प चैट मिडिया में साझा किये और उन्होंने कई फोटो और वौइस् कॉल रिकॉर्डिंग भी मीडिया में साझा की और उन्होंने समी के खिलाफ कई धाराए में केश लगाया
इसी के चलते हुआ मोहम्मद समी अपनी पत्नी के बारे में कई खुलासे किये है उन्होंने कहा की मुझे मेरी पत्नी ने मुझे धोखे में रखा उन्होंने मुझे अपनी पहली पति के बारे में नही बताया आपको बता दे की हसीन जहाँ की एक शादी पहले हुई थी और उनकी पहले 2 बेतिया भी है और मोहम्मद समी से जो भी अपनी पत्नी पर खर्च को लेकर भी सारे खुलासे किये और समी कहा की मेरी पत्नी मेरे उपर मैच फिन्सिंग का आरोप लगाये अगर में मैच फिन्सिंग में पाया गया तो मुझे फासी पर लटका देना और उन्होंने कई सारे खुलासे किये

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

यह क्या कह दिया सोनिया गाँधी ने नरेन्द्र मोदी के बारे में

सोनिया गाँधी ने हाल ही दिए इंडिया टुडे के इंटरव्यू में कही बाते कही सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी के बारे कई टिप्पणीया की और वह अपने इंटरव्यू में खुलकर बोली और उन्होंने कही बड़ी बाते कही उन्होंने नरेन्द्र मोदी ने जो वादे किये उनके खिलाफ जमकर बोली और खा की उन्होंने सारे वादे जूठे किये और एक भी वादा पूरा नही किया

Third party image reference
उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी 2014 जो बड़े किये वह एक भी पूरा नही किया केवल जूठे वादे किये कश्मीर का मामले में कुश नही हुआ वह नही सुलजा उन्होंने 15 लाख देने का वादा किया वह पूरा नही कर सके वह नोकरिया नही दे सके और भी कही वादे किये जो पूरा नही कर सके और जब उन से मोदी के लगातार जीत कड़े बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की मोदी का जीत का कारण जूठे वादे है

Third party image reference
और सोनिया ने कहा की बदलाव आ रहा है उन्होंने कहा की हम राजस्थान और मध्य प्रदेश के उपचुनाव भी जीते है इस कारण बदलाव आ रहा है और कहा की 2019 का चुनाव हम ही जीतेगे साहे मोदी कुछ भी कर ले और भी उन्होंने खी बाते कही

गुरुवार, 8 मार्च 2018

इंडिया और बांग्लादेश का दूसरा T20 क्रिकेट मैच भारत ने यह मुकाबला जीत लिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी 20 क्रिकेट मैच खेला गया यह मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया भारत की और धवन ने 55 रन बनाये
इस मैच में टोर्स भारत ने जीता और पहले गेदबाजी करने का फेसला लिया बांग्लादेश ने पहले बलेबाजी करते हुआ 8 विकेट पर 139 रन बनाये बांग्लादेश की और सबसे जायदा लिटन दास ने 34 रन बनाये बाकि खिलाडी जायदा अच्छा नही कर सकें भारत की और से जयदेव उनद्कत ने 3 विकेट लिए और विजय शंकर ने 2 विकेट लिए ठाकुर और चहल ने 1-1 वीकेट लिए और एक रन आउट हुआ
भारत की और से रोहित शर्मा ने 17 रन और रिषभ पन्त ने 7 रन और सुरेश रैना ने 28 रन और शिखर धवन सबसे ज्यादा 55 रन बनाकर आउट हो गये और नाबाद मनीष पांडे ने 26 रन और दिनेश कार्तिक ने 2 रन बनाये भारत या मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया

मंगलवार, 6 मार्च 2018

india vs. shrilanka 1st T20 live cricket match | किस चैनल पर आएगा मैच

इंडिया और श्रीलंका का पहला टी20 क्रिकेट मैच श्रीलंका में 6 मार्च को शाम 6 बजे से खेला जायेगा, यह मैच इस बार टेन स्पोर्ट्स और डी डी स्पोर्ट्स और अन्य किसी भी स्पोर्ट्स चैनल पर नही आएगा बल्कि यह मैच एस एक मूवी चैनल पर आएगा जिसका नाम है रिश्ते सिनेप्लेक्स | और यह चैनल डी डी फ्री डिश पर भी उपलब्ध है जिस पर ज्यादा तरदिन भर मूवी आती रहती है |
जय हिन्द


सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

bhollywood actor shridevi death mystery श्रीदेवी की मौत कैसे हुई

श्रीदेवी की मौत कैसे हुई यह पता चल गया है उनकी मौत आक हादसा थी उन्होंने दुबई में जयादा शराब पि ली एश कारन उनकी मौत हो गयी और वह सरब पीकर आपने पति बोनी कपूर को खा में वाशरूम में जाकर आती हु लेकिन क्या पता की वह वापस नही आयेकी और उनकी बाथटब में डूबने से मौत हो जाएगी जब वह १५ मिनट तक बहार नही आई तो बोन्नी उनके पीछे गये और आवाज मरी लेकिन किसी ने आवाज नही सुनी तो बोन्नी से धक्का मरकर दरवाजा तोड़ दिया अन्दर देखा वह बेहोश हालत में पड़ी मिली तो उन्होंने ने डॉक्टर को शुसित किया पर क्या पता की उनकी मौत पहले हो जाएगी जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की हो उनके सरीर में शराब की मात्र पाई गई एश कारण उनकी मौत हो गयी
 https://www.youtube.com/watch?v=rYRGr7dLR0I